महाराजगंज, जुलाई 27 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर के हॉस्पिटल रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में शनिवार को पवित्र श्रावण मास के अवसर पर गौशाला में गौ संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गौशाला परिसर में नगर के व्यवसायी विजय अग्रवाल व उनके परिवार की तरफ से सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। हवन-पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सुंदर कांड का पाठ प्रातः काल साढ़े आठ बजे से प्रारंभ हो कर 12 बजे तक चला। गौशाला तक पहुंचने के लिए कमेटी की ओर से नगर स्थित श्रीश्याम मंदिर के मुख्य द्वार से निःशुल्क ई-रिक्शा का प्रबंध भी श्रद्धालुओं के लिए किया गया था। इस बीच कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ने गौशाला को और स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वाव...