महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायतीराज समिति का सभापति नामित किया गया है। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा सभापति के रूप में उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कहा कि पंचायतीराज विभाग के सदस्य के रूप में वे अपने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश भर के गांवों और ग्रामीणों के लिए भी काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के गांवों के उत्थान में भी अपनी भूमिका का पूरा उपयोग करूंगा। विधायक सिसवा के अतिरिक्त समिति में 12 अन्य सदस्य भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...