महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए गोरखपुर नरकटियागंज रूट के सिसवा बाजार स्टेशन से दो दिनों में लगभग दो हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया। इसके चलते ट्रेनों में भीड़ की वजह से यात्री हलकान रहे। सिसवा रेलवे स्टेशन से सीधे प्रयागराज के लिए ट्रेन न होने से यहां के यात्रियों को महाकुंभ में जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि इस इस रूट पर कुंभ स्पेशल 05267 अप व 05268 को चार ट्रिप के लिए संचालित किया गया है। लेकिन इस ट्रेन का सिसवा स्टेशन पर ठहराव न कर कप्तानगंज स्टेशन पर ठहराव किए जाने से सिसवा के यात्रियों को कुंभ में जाने के लिए काफी दिक्कत हो रही थी। वाराणसी के लिए इस रूट पर बापूधाम मोतिहारी सुरफास्ट संचालित किया गया था। लेकिन इस ट्रेन को भी क...