महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विद्युत उपकेंद्र पर जायजा लेने पहुंचे अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह एवं अधिशासी अभियंता विद्युत निचलौल देवेंद्र सिंह को सिसवा नगर में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने मुलाकात की। पत्रक सौंपकर बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल व नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व मे व्यापारियों ने समस्याओं के बारे में अधिकारियों से बताया। कहा कि इधर कुछ दिनों से सिसवा टाउन में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इसके साथ ही लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। इस कारण उपभोक्ता परेशान व हैरान होते हैं। इतना ही नहीं नगर में उपभोक्ताओं को विगत कई माह से लो वोल्टेज की समस्या से भी ज...