महाराजगंज, अगस्त 19 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा कस्बे में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोल धूमधाम से प्रशासन की निगरानी में निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डोल मेले मे भगवान श्रीकृष्णा को ट्राली पर विराजमान कराकर नगर परिक्रमा के लिये डोल निकाला गया। गोपाल नगर, रोडवेज बस स्टैंड, हनुमान मंदिर, पुरानी पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, फलमंडी, प्रेम चित्र मन्दिर रोड, सब्जी मंडी, स्टेट चौक, राम जानकी मंदिर, अमरपुरवा मोहल्ला होते हुए डोल पुनः गोपाल नगर जाकर समाप्त हो गयी। डोल के दौरान पूरा क्षेत्र जयकारे से गुंजयमान रहा। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ शिव प्रताप सिंह, कोठीभार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सिसवा नगर चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मयफोर्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...