महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर में स्थापित करीब एक दर्जन भगवान गणेश की प्रतिमाएं आकर्षक झांकियों, ढोल नगाड़ों तथा डीजे पर चल रहे भक्ति गीतों के बीच जुलूस निकाला गया। जिसका विसर्जन देर शाम तक नारायणी नदी की शाखा खेखड़ा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया तथा डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते रहे। पूरा नगर गणपति बप्पा मोरया व जय श्री गणेश के नारों से गूंज उठा। हट्ठी माई स्थान संस्कृत पाठशाला स्थित हिंदू कल्याण मंच, शिव शक्ति अखाड़ा गणेश पूजा बाल सेवा समिति पोखरा टोला, बाल विष्णु गणेश डोल सेवा समिति सब्जी मंडी, भगवाधारी गणेश पूजा सेवा समिति सेनानी नगर, बाल गणेश डोल सेवा सेवा समिति अमरपुरवां, 108 बाल गणेश ध्रुव गणेश पूजा सेवा समिति गोपाल नगर गजरु टोला, 108...