महाराजगंज, जुलाई 1 -- कोठीभार। सिसवा विद्युत उपकेंद्र से संचालित टाउन सहित देहात क्षेत्र के चारो फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार को पेड़ों की टहनियों को काटने के कारण पांच घंटे बाधित रहेगी। अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने बताया कि 132 केवीए की मेन लाइन जो गोपाला से सिसवा के लिए आती है, उन रास्तों में 33 केवीए की लाइन के उपर व आसपास पेड़ों की डालियां टकराने के कारण जरा सा भी हवा चलने पर ब्रेक डाउन हो जा रहा है। इसलिए मंगलवार को सिसवा टाउन, नार्थ गंडक, पीटी डब्ल्यू व निचलौल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक पांच घंटे बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...