बगहा, जुलाई 24 -- योगापट्टी। मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के सिसवा भूमिहार गांव निवासी शक्षिक हरिशंकर प्रसाद के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली हैं।घर में रखे पच्चास हजार रुपया नगद जेवर कपड़ा सहित अन्य समान करिब बारह लाख की चोरी हुई हैं। जानकारी देते हुए पीड़ित शक्षिक हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात करिब बारह बजे घर में हम पुरा परिवार सो रहे थें,तभी अज्ञात चोरों ने घर के छत पर चढ़कर चोरी कर लिया है।घर में रखे पच्चास हजार रुपया नगद जेवर कपड़ा मोबाइल सहित कुल दस लाख रुपया की चोरी हुई हैं। इस घटना में पीड़ित परिवार थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं।वही इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ हैं ।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस मामल...