देवरिया, नवम्बर 8 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव स्थित खेल मैदान में गुरुवार की रात हुई नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ठोका बंशी एवं सिसवा पाण्डेय के टीम के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ काशीनाथ यादव ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कराया। इस दौरान ठोका बंशी की टीम ने कुल 62 अंक पाए जबकि सिसवा पाण्डेय की टीम ने कुल 45 अंक ही प्राप्त की। जिससे ठोका बंशी की टीम ने 17 अंक की बढ़त से कबड्डी की फाइनल मैंच को जीत दर्ज कर चैंपियन बन गई। वहीं बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले ठोका बंशी टीम के डीएम यादव को बेस्ट रेडर तो सिसवा पाण्डेय के करन को बेस्ट डीफेन्डर का पुरस्कार दी गई। अंत में खिलाडियों को मैडल पहना कर काशीनाथ यादव ने सम्मानित करते हुए कहा कि ये माटी से जुड़ा खेल हैं। इस खेल के सभी प्रतिभाग...