महाराजगंज, सितम्बर 15 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा स्थित एक मैरेज हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सिसवा नॉलेज चैंपियनशिप 2025 के टॉप टेन विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया गया। विगत 17 अगस्त को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें नगर पालिका क्षेत्र के 25 विद्यालयों से 900 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जूनियर व सीनियर वर्ग के टॉप टेन विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि सभासद प्रमोद जायसवाल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल व विभिन्न उपहार से पुरस्कृत किया गया। आयोजक वासू विशाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विवेक चौरसिया, विपिन जायसवाल, उमेश जायसवाल, सत्या जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...