महाराजगंज, अगस्त 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सिसवां तौफ़ीर निवासिनी कमलावती देवी के बंद पड़े मकान में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पास से कुछ आभूषण व नगदी भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भेज दिया है। कमलावती देवी बीते 8 अगस्त को राखी बंधवाने सिद्धार्थ नगर गई हुई थी। इस दौरान उनका घर बंद पड़ा था । जब वह 18 अगस्त को वापस लौटी तो घर के पीछे के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे बक्सा व आलमारी के सामान बिखरे पड़े हुए थे। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर के अंदर रखे समान चोरी हो चुके हैं। तत्काल उन्होंने इसकी सू...