महाराजगंज, मार्च 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा आईपीएल शुगर मिल के मिल हाउस में मंगलवार की भोर में स्टीम पाइप फटने से मिल के इंजीनियर सहित दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मंगलवार की भोर में तकरीबन तीन बजे फैक्ट्री के मिल हाउस में चीफ इंजीनियर व इंजीनियर सहित कुछ कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर मिल के संयंत्रों की जांच कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक बगल में लगा स्टीम पाइप जोरदार धमाके के साथ फट गया। पहले तो कर्मचारी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में देखा तो स्टीम पाइप की चपेट में आने से मिल के 55 वर्षीय विजयंत अग्रवाल व 50 वर्षीय महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मिल के कर्मचारियों ने घायलावस्था में दोनों को सिसवा सा...