महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा बाजार स्थित आईपीएल सुगर मिल के नये पेराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना किसानों व मिल अधिकारियों ने नये सत्र के पेराई का शुभारंभ मिल के डोंगे में गन्ना डाल कर किया गया। इसके पूर्व यूनिट हेड व गन्ना विभागध्यक्ष ने मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुगर मिल के कल पुर्जो व कारखाना,डोगा, काँटा ,मशीनरियों का पूजन अर्चना कर पेराई का शुभारंभ किया। इस दौरान यूनिट हेड संदीप पवार ने बताया कि इस बार पेराई सत्र 2025-26 में 35 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए चार नये गन्ना खरीद सेंटर स्थापित किये गये हैं। इस दौरान लेखाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, केन मैनेजर विकेंद्र राणा, यांत्रिक विभागध...