महाराजगंज, मई 22 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार की सुबह आए आंधी तूफान के चलते नरकटियागंज रेल रूप पर सिसवा व घुघली स्टेशनों के बीच रेल के हाई वोल्टेज के मेन ओएचई वायर पर दो पेड़ गिरने से ट्रेनों के पहिए अलग-अलग स्टेशनों पर थम गए। ट्रेन के इंतज़ार में सिसवा स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों हलकान दिखे। मौके पर पहुंची विभागीय टीम की पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः करीब साढ़े नौ बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होने की वजह से नरकटियागंज रेल प्रखंड के सिसवा व घुघली स्टेशन के बीच सिग्नल डिस्टेंस संख्या 339/19-20 व 339/16-17 के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में भारी भरकम दो पेड़ उखड़ कर 25 हज़ार वोल्ट के मेन ओवर होलिंग इलेक्ट्रिक वायर पर गिर पड़े। पेड़ गिरने के साथ ही इस रूट पर...