महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर को तहसील बनाने का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। इस बार नगर के युवा व्यापारियों ने खुद इस मोर्चे को संभाला है और उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आगामी चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग मुखर हो गए हैं। लोग इस मुद्दे को जमकर पोस्ट कर रहे हैं। सिसवा नगर को वर्ष 1871 से नगर पंचायत का दर्जा मिला है। इसके साथ ही आजादी के बाद से ही एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी रहा है, लेकिन इसे तहसील मुख्यालय का दर्जा नहीं मिलने की वजह से यहां के लोगों को राजस्व से जुड़े कामों के लिए बीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। नगर के व्यापारियों का कहना है कि इससे उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है और व्यापार भी प्र...