महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा ब्लाक के ग्राम रानीपुर में मंगलवार की देर शाम पंचायत भवन के पास स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ का पंजा अज्ञात कारणों से टूटने आ मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जैसे ही प्रतिमा का टूटा हुआ पंजा जमीन पर देखा, तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान पुजारी यादव को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने भी इसकी जानकारी तत्काल कोठीभार पुलिस को दी। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। प्रतिमा का हाथ टूटे जाने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह जानकारी के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजगीर मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा की मरम्मत कराई। एसएचओ के अनुसार प्रतिमा पुरानी होने के कारण उसका हाथ क्षतिग्रस्त हुआ था। अब प्रतिमा की मरम...