महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के सिसवा नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में गुरुवार को खूब बवाल हुआ। माहौल इस समय तनावपूर्ण हो गया जब विद्यालय में तैनात भौतिक विज्ञान के अध्यापक को विद्यालय प्रबंधन द्वारा निकाले जाने की जानकारी छात्रों को हुई। इससे आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। सैकड़ों छात्रों ने एकत्र होकर विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला बवाल में तब्दील हो गया। छात्र-छात्राओं का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने विद्यालय के कई कमरों, खिड़कियों और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा दिया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शिवाजी सिंह की गाड़ी सहित विद्यालय बस को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर मौजूद स्टा...