महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विद्युत उपकेंद्र पर एक और पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। अब उपकेंद्र की क्षमता बीस एमबीए ट्रांसफार्मर हो गई है। इस उपकेंद्र से सिसवा नगर सहित देहात क्षेत्रों के करीब 60 गांवों में विद्युत आपूर्ति दी जाती रही है। उपखंड अधिकारी इंजीनियर आशुतोष त्रिपाठी एवं सहायक अभियंता मीटर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में जुड़े नए गांवों में आये दिन फाल्ट से उपभोक्ता परेशान थे। उपकेंद्र भी ठीक से संचालित नहीं हो पाता था। जिसकी शिकायत भी नगर के व्यापारियों व उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई थी। अब एक और पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पर लग गया है। जिससे उपभोक्ताओं को इस समस्या से राहत मिलेगी। अवर अभियंता सुजीत कुमार चौरसिया ने बताया कि नगर क्षेत्र में...