सीवान, फरवरी 22 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के दक्षिण में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन जल्द होगा। इसको लेकर सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बघौना सीएचसी का उद्घाटन के साथ ही जिले के आठ अन्य स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का उद्घाटन किया जाना है। भवन का उद्घाटन जल्द ही सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया जाएगा। जिसकी सूची मांगी गई। उम्मीद है कि इस माह के अन्त या मार्च के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन होगा। इसको लेकर भवन का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने ठेकेदार व डॉक्टर को कई आवश्यक निर्देश दिया। भवन की साफ सफाई, समानो को व्यवस्थित करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर एएस खान, शमसुद्द...