सीवान, नवम्बर 12 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रवि फसलों की बुवाई के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। प्रखंड में इस बार 7779 हेक्टेयर जमीन में रवि फसलो के बुआई काका लक्ष्य रखा गया है। प्रखंड में 6521 हेक्टेयर में गेहूं,163 हेक्टेयर में मक्का, 116 हेक्टेयर में चना, 74 हेक्टर में जौ, 606 हेक्टेयर में सरसो,सहित अन्य फसलों की बुवाई की जाएगी। कृषि कार्यालय द्वारा अनुदानित दर पर दी जाने वाले बीजों का वितरण का कार्य शुरू हो गया है। बहुत कम बीज फिलहाल कृषि कार्यालय को मिला है। किसानों द्वारा अंधाधुंध रजिस्ट्रेशन कराकर अनुदानित दर पर बीज लेने को लेकर किसानों की भीड़ उमड रही है। चुनाव समाप्त होने के बाद धान की कटाई शुरु है, साथ ही दलहन तेलहन फसलो की बुआई होगी। ऐसी स्थिति में बीज के लिए किसानों के बीच अफरा तफरी मची है। कृषि समन्वयक ...