सीवान, सितम्बर 2 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान को लेकर कई परेशानियां सामने आ रही है। कर्मियों की उदासीनता भी सामने आ रही हैं। जमाबंदी पंजी को घर- घर पहुंचाने का जिम्मा विकास मित्र, जीविका दीदी व अन्य कर्मियों को दिया गया है। लेकिन जमाबंदी पंजी वितरण कार्य सर्वे के लिए आए अमीनो को जमाबंदी पंजी का वितरण करना था, लेकिन उन लोगों के हड़ताल पर जाने से थोड़ी परेशानी हो रही है। इसलिए अन्य कर्मियों को लगाया गया है। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि कुछ मैन पावर की भी कमी है जिसके कारण शत प्रतिशत जमाबंदी पंजी का वितरण नहीं हो पाया है। सिसवन प्रखंड में 56612 जमाबंदी है। जिनमें से लगभग 40621 जमाबंदी पंजी का वितरण लोगों के बीच किया जा चुका है। लगभग 16000 जमाबंदी पंजी का वितरण अभी भी किया जाना है। लेकिन जमाबंदी...