सीवान, नवम्बर 12 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर गांव स्थित चांदपुर-हरनाथपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव निवासी तिलक राम के पुत्र गुड्डू कुमार राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, इजरा चांदपुर निवासी सत्येंद्र साह के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। गुड्डू वहां मजदूरी करने गया था और मुख्य सड़क किनारे रखे बालू को छलनी करने के काम में लगा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में आकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुड्डू सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलें...