सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में खनन विभाग की टीम ने जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार के समीप सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया। खनन विभाग के खान निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में चले जांच अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस टीम का सहयोग लिया गया। बताया जा रहा कि जांच अभियान के दौरान बालू से लदे दो ट्रैक्टर को बिना वैद्य कागजात के पकड़ लिया गया। मौके पर जांच टीम पहुंची तो दोनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद जांच टीम दोनों ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए निजी चालकों के सहयोग से चैनपुर ओपी पहुंचायी। खनन निरीक्षक नवीन कुम...