सीवान, मार्च 7 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिसवन गांव में एक एक साल पूर्व बनी पीसीसी सड़क टूटनी शुरू हो गई है। जबकि इस पीसीसी सड़क पर किसी वाहनों का चलन नहीं होता। यह सड़क बनने के साथ ही टुटना शुरू हो गया था, मगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया। अब इस पीसीसी सड़क में कई जगहों पर दरारें देखी जा रही हैं। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क के बनवाने में भारी अनियमितता बरती गई है। स्थानीय निवासी आकाश कुमार सिंह व अन्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सिसवन गांव के बांगर चवर से बाला राय के पोखर पर जाने वाली सड़क का पीसीसी निर्माण कराया गया है। यह सड़क सिसवन में है। जबकि यहां ट्रेनवा हाई स्कूल का बोर्ड लगाया गया है। योजना का नाम ट्रेनवां हाई स्कूल के पास से दुसाध टोला तक के नाम से है। लेकिन यहां को...