सीवान, जून 10 -- सिसवन। सरयू नदी धीरे-धीरे गाद के कारण भरती जा रही हैं। बहुत जगह पर नदी सिकुड़ने से नालें के रूप में परिवर्तित हो गई है। इसके नाले के रूप में परिवर्तित होने के कई कारण सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो सरयू नदी के सिकुड़ने के कई कारण हैं। लगातार नदियों में बनने वाले पुल से नदी की धारा को सिमट कर संकुचित किया जा रहा है। पुल के आगे हिस्से में नदी को नियंत्रित तो कर लिया जाता है मगर उसके पिछले इलाके में नदी बेलगाम होकर कई हिस्सों में बंट जाती है। इसकारण, नदियों में बहुत ही कम पानी बचता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज से 20 साल पहले सरयू नदी में काफी जलीय जीव व काफी गहरा पानी हुआ करता था। मगर आज सरयू नदी अपने अस्तित्व को खोती जा रही है। इस वर्ष सिसवन के इलाके में नदी दो भागों में विभाजित हो गई थी ।दोनों ही इलाके में ब...