सीवान, जनवरी 30 -- सिसवन, एक संवाददाता। मौनी आमवस्या के मौके पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए भीड़ जुटी। कड़ाके की ठंड व पछुआ हवा के बीच भी आस्था भारी रहा और श्रद्धालु दूरदराज से आए। सरयू नदी में स्नान कर दान पूण्य किया। प्रखंड के गंगपुर सिसवन के अकड़वा घाट, शिवाला घाट व साईपुर घाट पर स्नान हुआ। शिवाला घाट पर लगभग 2 किलोमीटर बालू की रेत पर पैदल चलकर लोगों ने मुख्यधारा में स्नान कर पूजा अर्चना की व मन्नतें मांगी। इसके अलावा देवी घाट, ग्यासपुर, जयी छपरा, भागर कचनार में भी लोगों ने स्नान कर दान पुण्य किया। शिवाला घाट पर स्नान करने के लिए लोगों को कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। मुख्यधारा में जाने के लिए लोगों को बालू रेत पार कर स्नान के लिए जाना पड़ा। इस दौरान पछुआ हवा से लोग ठिठुरते नजर आये। कनकनी से लोग परेशान रहे। इस बार प्रशासनिक व्...