सीवान, नवम्बर 21 -- सिसवन। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र दत्त गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ही कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को और भी प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...