सीवान, सितम्बर 15 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में जिउतिया का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। जिउतिया पर स्नान करने व जिमुतवाहन की कथा सुनने को लेकर शिव मंदिर में भीड़ जुटी। शिवाला घाट पर स्नान को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान की व पूजा अर्चना की। चील और सियारिन की कथा कथा के अनुसार एक बार चील और सियारिन ने जितिया व्रत रखने का संकल्प लिया। दोनों ने व्रत के दिन उपवास शुरू किया। चील ने पूरी श्रद्धा और नियम के साथ व्रत निभाया और बिना अन्न-जल ग्रहण किए संध्या तक उपवास रखा। वहीं, सियारिन व्रत की कठिनाई सहन नहीं कर सकी और बीच में ही भोजन कर लिया। व्रत समाप्त होने के बाद धर्मराज प्रकट हुए और उन्होंने दोनों के आचरण के अनुसार फल सुनाया। जिउतिया व्रत में चील और सियारिन की कथा सुनना अनिवार्य मा...