सीवान, सितम्बर 22 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में रविवार की सुबह सारण रेंज के डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से लोजपा नेता रईस खान के घर पर छापेमारी की। इस छोपमारी के दौरान रइस खान के घर से पिस्टल, पुलिस का हथियार व एके-47 की गोलियां बरामद की गयी हैं। पुलिस की अचानक इस कार्रवाई से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं, फौरन कार्रवाई करते हुए रइस खान सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ व पुलिस की टीम ने सभी गिरफ्तारों को लेकर वहां से निकल गयी और पूछताछ कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव स्थित रईस खान के घर पर हथियार जमा किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर रविवार की सुबह एसटीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस ने ग्यासपुर गांव में रईस खा...