सीवान, अप्रैल 2 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैती छठ मनाने को लेकर प्रखंड के कचनार सूर्य मंदिर स्थित पोखर एवं घाटों की छात्र नवयुवक नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई कर व्रत करने के लिए तैयार किया गया। इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। वहीं, युवाओं द्वारा छठ घाट जाने वाले मार्ग की भी सफाई की गई। साथ ही, घाट पर रात्रि के दौरान रौशनी के लिए लाईट की भी व्यवस्था की जाएगी। पर्व की तैयारी को लेकर पूरे दिन युवा-नौजवान कार्यो में जुटे रहे। सदस्य संदेश भगत, प्रीतम साह,सौरभ साह,कुंदन उपाध्याय,राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो। इसको लेकर सफाई, रौशनी के अलावा व्रतियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कार्यो को पूरा करने में समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हैं। चैती छठ पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिख रह...