सीवान, जुलाई 14 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य को लेकर प्रखंड प्रशासन जुटा हुआ है तो चुनाव आयोग गंभीर है। प्र्रखंड में लगभग एक लाख 19 हजार मतदाताओ को पुनरीक्षण का फार्म भरना है। इस कार्य के लिए 116 बीएलओ कार्य में लगाए गए हैं साथ ही प्रत्येक बीएलओ के सहयोग के लिए एक एक शिक्षक को भी लागाया गया है। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण फार्म को बीएलओ मतदाताओं को घर घर जाकर दे रहे हैं। उनसे आये वोटरों का आवेदन फार्म को बीएलओ अपलोड कर रहे है। इसकी सही जानकारी नहीं है कि कितने फार्म भरें गए। हालांकि 26 जुलाई तक सभी मतदाताओं से पुनरीक्षण फार्म भरवा लिया जाएगा। अगर नियमों की बात करें तो 2003 में बनाए गए मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम है उन्हें कोई भी जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र नहीं द...