सीवान, फरवरी 18 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के अंबेडकर सभागार मे सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख धर्मेंद्र साह ने की जबकि संचालन बीडीओ राजेश कुमार ने किया। समिति की कार्यवाही शुरू होते ही प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए वसूली का मुद्दा उठाया गया। इसपर इन्होंने बेबुनियाद बताया। एमडीएम प्रभारी के बीआरसी एवं प्रखंड के बैठकों मे लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा। इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राहुल सिंह ने कहा कि एमडीएम प्रभारी ने छुट्टी का आवेदन दिया है लेकिन बीईओ ने स्वीकृत नहीं किया है। बीडीओ राजेश कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को एमडीएम प्रभारी कुंदन कुमार पर कार्यवाई के लिए लिखने की बात कही। समिति की बैठक में बिजली...