सीवान, दिसम्बर 22 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के 3360 राशन कार्डधारियो का नाम राशनकार्ड से कटेगा। जिला प्रशासन भारत सरकार के निर्देश व जारी सूचि पर यह राशनकार्ड बंद करने जा रहा है। एडीएसओ सह आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार से एक सूची प्राप्त हुई है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 3360 कार्डधारियो का राशन कार्ड से नाम कटेगा। यह वैसे कार्डधारी हैं जिनका एक एकड से अधिक जमीन है अथवा चार पहिया वाहन है, वे सरकारी सर्विस में है अथवा इनकम टैक्स पेई है। वैसे उपभोक्ताओं का नाम काटा जाना है। वन नेशन वन कार्ड के तहत ऐसे लोगों का नाम हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी वैसे कार्डधारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है कि वे अपना राशन कार्ड प्रखंड कार्यालय में वापस जमा कर दें अन्यथा विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर उन्हें दी गई राशन का दाम भी वसूल की जाएगी। उन...