सीवान, नवम्बर 6 -- सिसवन, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बूथो पर मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है्। प्रखंड के 134 मतदान केदो पर वोट डाले जाएंगे। यहां एक लाख 12 हजार 759 वोटर अपने विधायक का चुनाव करेंगे। प्रशासन ने शांतिपुर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर 134 में से 82 बूथो को संवेदनशील व 52 बूथों को समान्य के श्रेणी में रखा है। पूरे प्रखंड को पंचायत स्तर पर 13 सेक्टर व 3 जोन में बांटा गया है जबकि एक सुपर जोन बनाया गया है। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रो से वेब कास्टिंग की जाएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...