सीवान, अप्रैल 23 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई सरकारी कागजों में चल रहा है। लेकिन धरातल पर यह कार्य हकीकत में नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के गंगपुर सिसवन, भागर, भीखपुर, घुरघाट, चैनपुर सहिता अन्य पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया। यहां पर कचरों से खाद बनाने व कचरे क़ो प्रसंस्करण करने का कार्य नहीं होता। गंगपुर सिसवन व चैनपुर पंचायत में तो कचरा उठाकर सड़क किनारे या गड्ढे में फेंक देते हैं। बनाए गए इकाई में इन्हें नहीं रखा जाता। भीखपुर व भागर पंचायत को छोड़ दे तो अन्य पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई दिखावे की वस्तु बन करके रह गई है। यहां पर ठेला, कचरा उठाव के बर्तन घर-घर बांटे गए। लेकिन लचर व्यवस्था के कारण इसका सही उपयोग नही हो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं। इसके बदले में...