सीवान, जुलाई 3 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सरयू नदी के तटबंध पर कहीं विशेष खतरा तो नहीं लेकिन कुछ जगहों पर नदी के कटाव से स्थानीय लोग सहमे है। प्रखंड क्षेत्र में गभिरार से लेकर जयी छपरा के बीच अमूमन 20 किलोमीटर में सरयू नदी का तटबंध है। सिसवन के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीण इलाके में कहीं भी तटबंध नहीं है। जिससे पानी बढ़ने पर ओवरफ्लो का खतरा बना रहता है। विगत साल गंगपुर सिसवन में महादेव सिंह के घर के पास सरयू नदी के पानी के दबाव के कारण कटाव शुरू हुआ था। सिसवन में भगवती स्थान से लेकर मल्लाह घाट तक कटाव हुआ। वहां पर प्रशासन द्वारा लगभग 400 मीटर के दायरे में जिओ बैंग का काम कराया गया है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। स्थानीय निवासी बद्री नारायण सिंह राज किशोर सिंह धनंजय सिंह सहित अन्य ने बताया कि प्रशासन ने जिओ बैंग का का...