सीवान, जुलाई 5 -- सिसवन, एक संवाददाता। जिले के दक्षिणांचल के भीखपुर में बनने वाले दो बड़े ताजियों का निर्माण अंतिम चरण में है। आपसी एकता व भाईचारे का प्रतीक माने जाने वाला यह ताजिया अंजुमन आब्बासीय व अंजुमन रीजीविया के तत्वधान में बनाया जा रहा है। छोटे इमामबाड़े के नाम से प्रसिद्ध अंजुमन रीजीविया में 80 फुट तो बड़ा इमामबाड़ा अंजुमन आब्बासीय में 84 फीट का ताजिया का निर्माण हो रहा है। ताजिया का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा किया जाता है। खासकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के दोनों वर्गों के द्वारा मिलजुल कर ताजिया बनाया जाता है। ताजिया को लेकर भीखपुर के युवक बाहर से गांव आते हैं। डॉक्टर एसएम जाहिद ने बताया कि ताजिये का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस बार बरसात को लेकर ताजिया का निर्माण छोटा करने का विचार था, लेकिन सभी के राय पर पहले जैसा ही ता...