सीवान, नवम्बर 18 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों परवल की खेती करने में जुटे हैं। धान की कटनी अभी शुरू हुई है व गेहूं की बुआई से पूर्व ही दियारे इलाके में परवल की खेती में किसान मनोयोग से जुटे हैं। यूपी व बिहार के दियारा इलाके में लगभग एक हजार हेक्टेयर से ऊपर परवल की खेती की जाती है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के साईपुर, जयीछपरा, चटया, गंगपुर, सिसवन, भागर, कचनार सहित अन्य जगहों के किसान दियारा में परवल की खेती करते हैं। घुरघाट व चैनपुर के भी कुछ व्यापारी परवल व अन्य सब्जियों की खेती करते हैं। इस कार्य में लगभग पांच सौ से उपर परिवारों के लोग लगे हैं। परवल उत्पादन से इनके परिवार का भरण- पोषण होता है। एक एकड परवल की खेती में 15,000 से 20,000 की लागत आती है, जबकि मुनाफा 70,000 हजार से एक लाख तक हो जाता है।अक्टूबर-नवंबर में ...