सीवान, मई 17 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड में 13 पंचायत में 1300 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया था। दो चरणों में यहां सोलर लाइट लगाई गई। प्रथम चरण में प्रखंड के सभी पंचायत के चार-चार वार्ड में चालीस सोलर लाइट लगाया गया। दूसरे दौड़ में सभी पंचायत के 6 वार्ड में सोलर लाइट लगाई गई। अर्थात 130 वार्ड में 1300 लाइट लगाने का काम हुआ। प्रखंड में एक 199 वार्ड है। लक्ष्य पूरा होने के बावजूद प्रखंड के 13 पंचायत के 69 वार्ड में अभी भी सोलर लाइट लगाने काम बाकी है। लगाई गई सोलर लाइटों में से लगभग 75 लाइट विभिन्न कारणों से नहीं जल रही। यहां पर सोलर लाइट लगाई जाने वाले कंपनी द्वारा किसी भी सोलर लाइट के पोल पर शिकायत नंबर दर्ज नहीं किया गया है। बीपीआरओ मोहम्मद शबाब ने बताया कि बघौना पंचायत के वार्ड नंबर 5 में थोड़ा काम बाधित है। अन्य के सभी पंचायत मे...