मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ। दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए न्यू इस्लामनगर निवासी मोहसिन का परिवार गम से उभर नहीं पा रहा। बुधवार को उसके पिता मोहम्मद रफीक और मां संजीदा रह-रहकर बेटे के गम में सुबकते रहे। परिजनों को बेटे की मौत का गम तो है ही, साथ ही बेटे को सुपुर्द ए खाक किये जाने के दौरान कब्र पर मिट्टी भी नहीं डाल पाने का दर्द अंदर ही अंदर कचोट रहा है। मंगलवार को मोहसिन का शव मेरठ आने के बाद न्यू इस्लामनगर में लोगों की भीड़ जमा थी। बेटे की मौत पर बिलखते उनके पिता और मां को लोग सांत्वना दे रहे थे लेकिन बुधवार को घर-गली में सन्नाटा पसरा था। मोहसिन के दफीने में दिल्ली नहीं गए परिवार के लोग मंगलवार शाम सुल्ताना मेरठ आकर शौहर मोहसिन के शव को दिल्ली ले गई थी। हौस सुई वालान दरियागंज चांदनी महल इलाके में ही कब्रिस्तान में ससुराल पक्ष के लोगों ने मोहिसन...