गुमला, फरवरी 21 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित छठ तालाब के समीप बुधवार की रात्रि पिकअप चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। पिकअप मालिक मो.जिशान ने गुरुवार को गुमला थाना पहुंच लिखित आवेदन देते हुई शिकायत दर्ज कराई । इस बाबत मो. जिशान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात्रि सिसई रोड स्थित छठ तालाब के समीप वाहन को खड़ा कर घर चले गये थे। गुरुवार की सुबह तालाब के समीप आने के बाद देखे तो पिकअप गायब था। इसके बाद आस-पास के इलाको पर अपने तरीके से खोजबीन करने के बावजूद कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। फलस्वरूप थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...