गुमला, मार्च 4 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई बाजार टांड़ में जिला परिषद मद से 69 लाख रुपये की लागत से बने 14 कमरों वाले दुकान भवन एवं सामूहिक शौचालय का सोमवार को उद्घाटन हुआ। जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा और उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने फीता काट कर इसका शुभारंभ किया।जिप अध्यक्ष ने कहा कि सिसई बाजार टांड़ व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां दुकानों के निर्माण से कई परिवारों को व्यवसाय का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर न्यूनतम मासिक किराया तय कर लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता बली उरांव, सहायक अभियंता रमाकांत भगत, जेई पवन मिंज, प्रमुख मीणा देवी, मुखिया शकुंतला देवी, पसस जाकिर अंसारी, अनिल साहू, जोहन एक्का सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...