गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि। बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की टास्क फोर्स की कार्रवाई में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने सिसई प्रखंड के बरगांव झुपना टांड़ क्षेत्र में करीब 35 हजार घनफीट अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त की।डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर एसडीओ और एसडीपीओ की अगुवाई में खनन विभाग की टीम तथा सिसई थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम ने झुपना टांड़ के पास तीन अलग-अलग स्थानों से क्रमशः 30 हजार, तीन हजार और 13 सौ घनफीट बालू जब्त की।स्थानीय लोगों ने अवैध भंडारण में शामिल व्यक्तियों की पहचान बताने से परहेज किया। बताया गया कि इस क्षेत्र में किसी के पास बालू भंडारण की अनुज्ञप्ति नहीं है। खनन विभाग ने मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ माइनिंग प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच ...