गुमला, नवम्बर 25 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के पुना टोली गांव के समीप सोमवार रात हुए हादसे में सिसई बस्ती निवासी बिजली मिस्त्री रबुल अंसारी (25वर्ष) की 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह से ही सिसई-भरनो फीडर की मेन लाइन खराब थीञ जिसे दुरुस्त करने के लिए सभी मिस्त्री और लाइन कर्मी लगे हुए थे। इसी दौरान 33 हजार वोल्ट की टूटी लाइन पुना टोली के पास गिर गई थी। इसे ठीक करने के लिए रबुल अंसारी पोल पर चढा था कि अचानक लाइन चालू हो गई और तेज झटके से वह सीधे जमीन पर गिर पड़ा। बिजली करंट की चपेट में आते ही उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय कार्यों में बिजली विभाग द्वारा बुलाए जाने वाले रबुल पिछले तीन वर्षों से मिस्त्री का काम कर रहा था। हादसे के बाद बिजली विभाग द्वारा जिम्मेदारी से पल्ला झ...