गुमला, नवम्बर 6 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई थाना क्षेत्र के भदौली गांव में बुधवार रात 20 वर्षीय युवक कृष कुमार भगत ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।इस संबंध में एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई है। मृतक के पिता संजय भगत ने बताया कि बुधवार रात उनका बेटा रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर जब परिवार ने आवाज दी ,तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मजबूरन दरवाजा तोड़ा गया,तो कृष कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलता मिला।घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।...