गुमला, मई 13 -- सिसई,प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के सैंदा टुकुटोली गांव में रविवार की रात एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 15 वर्षीय आनंद उरांव के गांव के ही एक स्कूल में पढ़ाई करता था। परिजनों के अनुसार रविवार रात आनंद खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह जब परिजन उसे उठाने गए,तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया,तो आनंद को फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...