गुमला, फरवरी 26 -- सिसई। सिसई मेन रोड स्थित देव कम्प्लेक्स में महाशिवरात्रि के अवसर पर अंजली स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन किरण देवी व डॉ. स्वाति लाल ने फीता काटकर किया। इससे पहले रेस्टोरेंट के मालिक चमरु महतो ने सपत्नीक पूजा-अर्चना की।पूर्व प्राचार्य डॉ.आदित्य विक्रम देव ने इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। देव कम्प्लेक्स में दवा दुकान, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक भी अवस्थित हैं। यहां डॉ. स्वाति लाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. आनंद रंजन देव (आर्थोपेडिक विशेषज्ञ) मरीजों का इलाज करेंगे। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...