गुमला, जुलाई 14 -- सिसई, प्रतिनिधि। रांची-गुमला मुख्यमार्ग पर स्थित सिसई के लाल पंडरिया के समीप अपराधियों द्वारा सामान लोड पिकअप वाहन की लूट के सनसनीखेज मामले में चालक दिलीप सिंह के बयान पर सिसई थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। शनिवार की रात करीबन 8:30बजे तीन-चार अपराधियों ने ओवरटेक कर पीकअप वाहन को रोका और चालक को वाहन से नीचे उतार मारपीट व मोबाइल खींचने के उपरांत सामान लदे पिकअप वैन लेकर फरार हो गये। खोरा निवासी चालक दिलीप सिंह के मुताबिक वह गुमला के व्यवसायी दुर्गा प्रसाद के कहने पर शनिवार को किराने का सामान लाने रांची के पंडरा मॉकेट गये थे। जहां उमेश कुमार भगत की दुकान से करीब दो लाख रूपये के फॉच्यून तेल लोड कर गुमला जा रहे थे। रास्ते में इंडियन ढाबा के समीप गाड़ी का इंजन थोड़ा गर्म हो गया था। करीबन दस मिनट ढाबा में रूकने के बाद में गु...