गुमला, जुलाई 29 -- सिसई। सिसई के सैंदा छापर टोली गांव की डेढ़ वर्षीय मासूम अननिया कुमारी की रविवार की देर रात सर्पदंश से मौत हो गयी। पिता जितबाहन उरांव ने बताया कि रविवार को देर शाम खेत से लौटकर सभी लोग खाना खाकर सो गये। आधी रात को बेटी के रोने की आवाज से उठे तो देखा कि उसे बेड से एक सांप बाहर निकल रहा है। बाद में देखा तो उसके पैर में सांप के काटने के निशान दिखें। आनन-फानन में उसे लेकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचे,जहां इलाज के क्रम में मासूम बेटी की मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...