गुमला, दिसम्बर 23 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित कुलंकेरी मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मंगलवार सुबह सात बजे की है। मृतक की पहचान सोंगरा गांव निवासी पारा शिक्षक विरबंधु उरांव के पुत्र प्रेमचंद उरांव के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मृतक बहन किरण कुमारी (17)और गांव का ही अर्पित कच्छप (13) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार प्रेमचंद उरांव बाईक से अपनी बहन किरण को सिसई बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। किरण गुमला के संत इग्नासियुस स्कूल की छात्रा है। इसी दौरान कुलंकेरी मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई लाया गया। ज...